Sunday, December 19, 2021

Blood Donation Camp at Seva Kutir, Mukharjee Nagar 19 Dec '21

🩸 रक्तदान               महादान 🩸

कोविड काल में  ब्लिडिंग डिस्ऑर्डर थैलेसामिया से जूझ रहे मरीजों और उनके परिजनों के सामने बड़ी समस्या ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी ने उत्पन  कर दीं है। इस समस्या का उपचार करने वाले अस्पताल व ब्लड बैंक भी ब्लड डोनर्स के न मिलने से परेशान हो गए। उपरोक्त समस्या को संज्ञान में लेकर समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) ने अस्पतालों के ब्लड बैंक और ब्लड डिस्ऑर्डर से जूझ रहे मरीजों के बीच सेतु का काम कर रहा है।

 इस बारे में जब समाज के सभी वर्गो से बात की गयी तभी हमारे सेवा कुटीर के दृष्टि बाधित बंधुओं ने अपना विचार हमारे सामने रखा और कहा कि इस कठिन परिस्थिति में हम थैलेसामिया से जूझ रहे अपने दिव्यांग बंधुओं के लिया रक्तदान शिविर का आयोजन करना चाहते है । इस प्रयास को ध्यान में रख कर  दिनांक 19 दिसंबर  2021 (10 से 4 बजे ) गीता जयंती के उपलक्ष्य में सेवा कुटीर, किंग्सवे कैंप तथा सक्षम इंद्रप्रस्थ झंडेवालान विभाग के संयुक्त सौजन्य से थैलेसिमिया से ग्रस्त दिव्यांगजनों के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन  सेवा कुटीर विद्यालय परिसर में किया गया। 


इसमें कुल 52 रक्तदान दाताओ ने अपना रजिस्ट्रशन करवाया। 38 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। 14 रक्तदान दाता किन्हीं कारणों से अस्वीकार कर दिए।  इस अवसर पर 14 दृष्टि  बाधित दिव्यांग छात्रों ने अपना रक्तादान किया । 10 रक्तदान दाताओ ने  नेत्र दान का सकल्प भी लिया । इसमें विशेष रूप से RWA, सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट, मुखर्जी नगर तथा जी.  टी. बी. अस्पताल का सहयोग मिला। 

इस कार्यक्रम का विधिवत् उदघाटन माननीय विभाग संघचालक डॉक्टर श्री सतीश मखीजा जी, मुखर्जी नगर जिले के माननीय संघचालक  श्री  जितेंद्र जी,सेवा कुटीर से श्री वीरेंद्र जी व विभाग अध्यक्ष श्री सुशील जी ने  दीप प्रज्वलन एवं भारत माता की पुष्पार्चन के साथ किया।   इस शिविर के सफल आयोजन में RWA के उपाध्यक्ष डॉ आशीष जी, डॉ आनंद भट्ट जी,  अखिलेश दुबे जी व झण्डेवाला विभाग के समस्त कार्यकर्ता भगिनी बन्धुओं का विशेष सहयोग रहा।


अंत में गुरू तेग बहदुर हॉस्पिटल के  चिकित्सक टीम एवं अन्य स्टाफ के प्रति सेवा कुटीर से श्री वीरेंद्र जी ,सक्षम के संगठन मंत्री श्री देवेन्द्र जी धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
















Sunday, November 7, 2021

Deepawali Milan at Seva Kutir, Mukharjee Nagar 7 Nov 2021

Deepawali Milan at Seva Kutir, Mukharjee Nagar 7 Nov 2021


दिनांक 7 नवंबर 2021 को दोपहर 12:30 बजे सेवा कुटीर ज़ी.टी.बी. नगर दिल्ली में दीपावली के उपलक्ष में अनुभूति का कार्यक्रम सक्षम झंडेवालान विभाग द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ  संजीव जी ( प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय), विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र जी, प्रांत संगठन मंत्री देवेंद्र जी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्री सतीश जी (प्रांत अध्यक्ष) श्री डॉ मामचंद जी (प्रांत सह सचिव), विभाग अध्यक्ष श्री सुशील जी और 60 दिव्यांग छात्र उपस्थित रहे। इन दिव्यांग छात्रों में 2 राष्ट्रीय व 2 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी है। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री वीरेंद्र जी द्वारा मंगल चरण के गायन से किया गया। मंगल चरण के गायन के बाद श्री राकेश जी (दिव्यांग छात्र) ने कविता का पाठ किया। इसके पश्चात श्री डॉ मामचंद जी ने सक्षम का संक्षिप्त परिचय दिया। सक्षम के परिचय के बाद मुख्य अतिथि जी (डॉ  संजीव जी) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जो कि स्वयं एक दिव्यांग है। मुख्य अतिथि जी का वक्तव्य बहुत ही ज्ञानवर्धक था। मुख्य अतिथि के मार्गदर्शन के पश्चात विभाग कार्यकारिणी के सदस्यों ने दीपावली की शुभकामनाओं के साथ जलपान व मिठाइयों के साथ ब्रेल लिपि में कृष्ण भजन  की  प्रतिलिपियों का वितरण किया। इस कार्यक्रम मे प्रोफेसर श्री  ए.के. दुबे जी, श्री अंबुराजा जी  और श्री  वीरेंद्र जी का विशेष सहयोग रहा। अंत में श्रीमती  ममता जी (विभाग महिला प्रमुख) ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन 2 बजे हुआ।

विभाग टोली से श्री हेमचंद जी (विभाग उपाध्यक्ष), रमेश जी (विभाग सचिव), श्रीमती ममता जी (विभाग महिला प्रमुख),  खेमचंद जी (विभाग सह सचिव) शुभम जी (विभाग युवा प्रमुख) 

कार्यक्रम की कुछ फोटो संलग्न हैं।


सक्षम भारत समर्थ भारत🚩



















Friday, August 27, 2021

 दिनांक 27 अगस्त  2021  मार्स स्टूडियो ,रूप नगर में  रंगा रंग कायर्क्रम था ! समय 3:30 pm  से  6.30PM

 जिसमे नए उबरते हुऐ संगीत और डांस के कलकारों ने अपना कला का प्रदर्शन किया 

और इस मंच के माध्यम से   "सक्षम" झंडेव्लाना विभाग  ने नेत्र दान  के विषय को रखा !

इस प्रोग्राम के कुछ मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे ।

शुभारंभ समय 4 बजे 

गणेश वंदना के बाद श्री  मामचंद जी  (सह सचिव दिल्ली प्रान्त ) ने विषय को रखा और सक्षम के बारे में बतया और नेत्रदान के लिया प्रेरित और जो नेत्र दान से सम्बंदित भ्रांतिया कुछ लोगो के मन थी उनको  दूर किया !

 उसके बाद सभी लोगो को नेत्र दान से सम्बंदित प्रचार सामग्री दी गयी। 


कुल संख्या 70 


विभाग टोली 




श्री सुशील जी (विभाग अध्यक्ष)

रमेश नेगी ( सचिव )

कार्यक्रम मे विशेष सहयोग रहा 

सुश्री  दीपिका जी 

कार्यक्रम की कुछ फोटो संलग्न हैं।