दिनांक 27 अगस्त 2021 मार्स स्टूडियो ,रूप नगर में रंगा रंग कायर्क्रम था ! समय 3:30 pm से 6.30PM
जिसमे नए उबरते हुऐ संगीत और डांस के कलकारों ने अपना कला का प्रदर्शन किया
और इस मंच के माध्यम से "सक्षम" झंडेव्लाना विभाग ने नेत्र दान के विषय को रखा !
इस प्रोग्राम के कुछ मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे ।
शुभारंभ समय 4 बजे
गणेश वंदना के बाद श्री मामचंद जी (सह सचिव दिल्ली प्रान्त ) ने विषय को रखा और सक्षम के बारे में बतया और नेत्रदान के लिया प्रेरित और जो नेत्र दान से सम्बंदित भ्रांतिया कुछ लोगो के मन थी उनको दूर किया !
उसके बाद सभी लोगो को नेत्र दान से सम्बंदित प्रचार सामग्री दी गयी।
कुल संख्या 70
विभाग टोली
श्री सुशील जी (विभाग अध्यक्ष)
रमेश नेगी ( सचिव )
कार्यक्रम मे विशेष सहयोग रहा
सुश्री दीपिका जी
कार्यक्रम की कुछ फोटो संलग्न हैं।