Deepawali Milan at Seva Kutir, Mukharjee Nagar 7 Nov 2021
दिनांक 7 नवंबर 2021 को दोपहर 12:30 बजे सेवा कुटीर ज़ी.टी.बी. नगर दिल्ली में दीपावली के उपलक्ष में अनुभूति का कार्यक्रम सक्षम झंडेवालान विभाग द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ संजीव जी ( प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय), विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र जी, प्रांत संगठन मंत्री देवेंद्र जी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्री सतीश जी (प्रांत अध्यक्ष) श्री डॉ मामचंद जी (प्रांत सह सचिव), विभाग अध्यक्ष श्री सुशील जी और 60 दिव्यांग छात्र उपस्थित रहे। इन दिव्यांग छात्रों में 2 राष्ट्रीय व 2 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी है। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री वीरेंद्र जी द्वारा मंगल चरण के गायन से किया गया। मंगल चरण के गायन के बाद श्री राकेश जी (दिव्यांग छात्र) ने कविता का पाठ किया। इसके पश्चात श्री डॉ मामचंद जी ने सक्षम का संक्षिप्त परिचय दिया। सक्षम के परिचय के बाद मुख्य अतिथि जी (डॉ संजीव जी) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जो कि स्वयं एक दिव्यांग है। मुख्य अतिथि जी का वक्तव्य बहुत ही ज्ञानवर्धक था। मुख्य अतिथि के मार्गदर्शन के पश्चात विभाग कार्यकारिणी के सदस्यों ने दीपावली की शुभकामनाओं के साथ जलपान व मिठाइयों के साथ ब्रेल लिपि में कृष्ण भजन की प्रतिलिपियों का वितरण किया। इस कार्यक्रम मे प्रोफेसर श्री ए.के. दुबे जी, श्री अंबुराजा जी और श्री वीरेंद्र जी का विशेष सहयोग रहा। अंत में श्रीमती ममता जी (विभाग महिला प्रमुख) ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन 2 बजे हुआ।
विभाग टोली से श्री हेमचंद जी (विभाग उपाध्यक्ष), रमेश जी (विभाग सचिव), श्रीमती ममता जी (विभाग महिला प्रमुख), खेमचंद जी (विभाग सह सचिव) शुभम जी (विभाग युवा प्रमुख)
कार्यक्रम की कुछ फोटो संलग्न हैं।
सक्षम भारत समर्थ भारत🚩