Sunday, December 19, 2021

Blood Donation Camp at Seva Kutir, Mukharjee Nagar 19 Dec '21

🩸 रक्तदान               महादान 🩸

कोविड काल में  ब्लिडिंग डिस्ऑर्डर थैलेसामिया से जूझ रहे मरीजों और उनके परिजनों के सामने बड़ी समस्या ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी ने उत्पन  कर दीं है। इस समस्या का उपचार करने वाले अस्पताल व ब्लड बैंक भी ब्लड डोनर्स के न मिलने से परेशान हो गए। उपरोक्त समस्या को संज्ञान में लेकर समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) ने अस्पतालों के ब्लड बैंक और ब्लड डिस्ऑर्डर से जूझ रहे मरीजों के बीच सेतु का काम कर रहा है।

 इस बारे में जब समाज के सभी वर्गो से बात की गयी तभी हमारे सेवा कुटीर के दृष्टि बाधित बंधुओं ने अपना विचार हमारे सामने रखा और कहा कि इस कठिन परिस्थिति में हम थैलेसामिया से जूझ रहे अपने दिव्यांग बंधुओं के लिया रक्तदान शिविर का आयोजन करना चाहते है । इस प्रयास को ध्यान में रख कर  दिनांक 19 दिसंबर  2021 (10 से 4 बजे ) गीता जयंती के उपलक्ष्य में सेवा कुटीर, किंग्सवे कैंप तथा सक्षम इंद्रप्रस्थ झंडेवालान विभाग के संयुक्त सौजन्य से थैलेसिमिया से ग्रस्त दिव्यांगजनों के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन  सेवा कुटीर विद्यालय परिसर में किया गया। 


इसमें कुल 52 रक्तदान दाताओ ने अपना रजिस्ट्रशन करवाया। 38 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। 14 रक्तदान दाता किन्हीं कारणों से अस्वीकार कर दिए।  इस अवसर पर 14 दृष्टि  बाधित दिव्यांग छात्रों ने अपना रक्तादान किया । 10 रक्तदान दाताओ ने  नेत्र दान का सकल्प भी लिया । इसमें विशेष रूप से RWA, सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट, मुखर्जी नगर तथा जी.  टी. बी. अस्पताल का सहयोग मिला। 

इस कार्यक्रम का विधिवत् उदघाटन माननीय विभाग संघचालक डॉक्टर श्री सतीश मखीजा जी, मुखर्जी नगर जिले के माननीय संघचालक  श्री  जितेंद्र जी,सेवा कुटीर से श्री वीरेंद्र जी व विभाग अध्यक्ष श्री सुशील जी ने  दीप प्रज्वलन एवं भारत माता की पुष्पार्चन के साथ किया।   इस शिविर के सफल आयोजन में RWA के उपाध्यक्ष डॉ आशीष जी, डॉ आनंद भट्ट जी,  अखिलेश दुबे जी व झण्डेवाला विभाग के समस्त कार्यकर्ता भगिनी बन्धुओं का विशेष सहयोग रहा।


अंत में गुरू तेग बहदुर हॉस्पिटल के  चिकित्सक टीम एवं अन्य स्टाफ के प्रति सेवा कुटीर से श्री वीरेंद्र जी ,सक्षम के संगठन मंत्री श्री देवेन्द्र जी धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।