मकर संक्रान्ति उत्सव
राजपुरोहित समाज दिल्ली (राजस्थानी प्रवासी कार्यकर्ता) , व सक्षम झंडेवालान विभाग द्वारा मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन भगिनी निवेदिता छात्रावास व आनंद सिंह समारक बॉयज हॉस्टल में किया।
राजपुरोहित माताओं, बहनों ने दिव्यांग(नेत्र बाधित) बंधू व भगिनी के साथ मकर संक्रांति का उत्सव मनाया, तिलगुड के लड्डू के साथ - साथ 80 स्वेटर वितरण किए गए।
राजपुरोहित समाज की माताओं, बहनों ने बताया कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा महसूस हुआ दृष्टि बाधित बंधु व भगिनियों को अपना काम स्वयं करते हुए, लैपटॉप और फोन चलाते हुए देखकर उन्हें भी प्रेरणा मिली है। और आगे भी वे यहां परिवार के साथ आती रहेंगी व सहयोग करती रहेंगी !
झंडेवालान विभाग विशेष रूप से रोहित जी का धन्यवाद करता है जिनके माध्यम से राजपुरोहित समाज और सक्षम के बीच एक सेतु बन पाया।
सक्षम भविष्य में भी आपसे दिव्यांगों के विकास के सहयोग की कामना करता है।
कुल सहयोगी संख्या 7
उपस्थित 5 ,
2 जन को किसी कारण रास्ते से वापसी जाना पड़ा।
कार्यक्रम के कुछ चित्र संलग्न हैं।