झंडेवालान विभाग बैठक
दिनांक 01.03.2022 दिन मंगल वार को सुबह 11:00 बजे 2022 को झंडेवालान विभाग की बैठक का आयोजन तृतीय तल, विवेकानंद भवन (संघ कार्यालय) क्रिश्चियन कॉलोनी(नजदीक मॉरिस नगर, पुलिस स्टेशन) पर रही ! इस बैठक में विभाग अध्यक्ष श्री सुशील जी, दिल्ली प्रान्त सचिव श्री गोपाल जी ,उपाध्यक्ष श्री हेमचंद जी , सचिव श्री रमेश जी, सह सचिव श्री खेम चाँद जी, प्रचार प्रमुख श्री शुभम जी ,कबीर बस्ती प्रमुख श्री विनोद जी , श्री निशित जी, श्री धीरज जी , सुश्री हर्षिता जी , श्रीमती सुषमा जी , श्री मुरारी जी और श्री रोशन जी
विषय :- 👁️🧑🏿🦽निःशुल्क नेत्र जांच व दिव्यांगता जाॅच शिविर👁️🧑🏿🦽 6 मार्च,2022 की योजना
इस बैठक में सभी कार्यकर्त्ता के साथ चर्चा के बाद कार्य विभजन किया गया ! ताकि नेत्र जांच व दिव्यांगता जाॅच शिविर बिना अवरोध के सफलता से पूरण किया जा सके !