।। सक्षम भारत - समर्थ भारत ।।
👁️निःशुल्क नेत्र जांच व दिव्यांगता जांच शिविर👁️
दिनांक 06.03.2022 को निःशुल्क नेत्र जाॅच व दिव्यांगता जाॅच शिविर का आयोजन सक्षम इंद्रप्रस्थ, झंडेवालान विभाग के द्वारा अंधत्वमुक्त बस्ती अभियान के अंतर्गत, समुदाय भवन श्री राधा कृष्ण मंदिर, निकट बुद्धो माता मंदिर, जी टी रोड, दिल्ली पर किया गया। इस कार्यक्रम में सहयोगी संस्था लायन आई केअर हॉस्पिटल, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी रही।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 9:30 पर माननीय विभाग संघचालक डॉक्टर श्री सतीश मखीजा जी(झंडेवाला विभाग), श्री रविकान्त जी सह सेवा प्रमुख, दिल्ली प्रान्त, श्री सुशील जी विभाग अध्यक्ष तथा श्री मनोज जी, जिला कार्यवाह मुखर्जी नगर के द्वारा किया गया।
इस शिविर में आँखों की जांच के लिए कुल 331 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया। जिसमें सभी व्यक्तियों की आँखो की निःशुल्क जाँच करने के उपरांत :-
मोतियाबिंद के ऑपरेशन - 51
चश्मों का वितरण - 216
दवाई वितरण - 130
आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाई, चश्मे आदि वितरित किए गए।
इसी के साथ दिव्यांगता जांच शिविर में भी 14 बच्चों का पंजीकरण हुआ । जिसमें श्री हरीश जी सोनी, असिस्टेंट प्रोफेसर, इंडियन साइन लैंग्वेज इंस्टीट्यूट तथा श्री प्रतीक जी रिहैबिलिएशन साइकोलॉजिस्ट ने सभी बच्चों की जाँच की तथा उन्हें एक्सरसाइज बताई।
इस मौके पर विभाग अध्यक्ष श्री सुशील जी ने बताया कि सभी मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन तथा मरीजों को घर से अस्पताल तथा अस्पताल से घर लाने ले जाने के लिए विशेष एंबुलेंस की व्यवस्था करेंगे और उसके बाद भी उनके साथ संपर्क बनाए रखेंगे। यदि उन्हें भविष्य में कोई समस्या आती है तो हम उसका समय रहते निराकरण करा सकें।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के प्रबुद्ध व गणमान्यजन श्री नरेन्द्र राणा जी, महासचिव समुदाय भवन श्री राधाकृष्ण मन्दिर, श्री रोहन गोयल जी अधिवक्ता, श्री गौतम छाबरा जी और श्री अजय विरमानी जी spexo opticals विशेष योगदान रहा। Spexo Opticals ने अपनी मशीन Auto Ref. के द्वारा नेत्र जांच में विशेष सहयोग किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्षम इन्द्रप्रस्थ के प्रान्त अध्यक्ष श्री सतीश जी, उपाध्यक्ष श्री त्रिभुवन जी, सचिव श्री गोपाल जी व विभाग अध्यक्ष श्री सुशील जी तथा श्री राजीव जी जिला सेवा प्रमुख के नेतृत्व में झंडेवाला विभाग के 7 सदस्यों का सहयोग रहा। विशेष उल्लेखनीय योगदान कबीर नगर बस्ती से श्री विनोद कोली जी तथा उनके 9 सदस्यों की टीम तथा सक्षम इंद्रप्रस्थ के 18 वालंटियरस का रहा जिन्हें कार्यक्रम के अंत में सर्टिफिकेट वितरित किये गए।